• राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन को दी जन्मदिन की बधाई

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को उनके 72वें जन्मदिन पर बधाई दी

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को उनके 72वें जन्मदिन पर बधाई दी।

    सोशल मीडिया एक्स पर राहुल गांधी ने लिखा, "मेरे भाई और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हम भारत की समृद्ध विविधता, संघीय ढांचे और संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता में एक साथ खड़े हैं। ईश्वर आपको अच्छा स्वास्थ्य दे और तमिलनाडु के लोगों की सेवा में निरंतर सफलता प्रदान करे।"

    वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, "तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। हम संविधान के सिद्धांतों की रक्षा और लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए मिलकर लड़ाई जारी रखेंगे। आपके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।"

    राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, "तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। ईश्वर आपको दीर्घायु, सफल और स्वस्थ जीवन प्रदान करें ताकि आप सामाजिक न्याय और समतामूलक समाज के अपने सपने को पूरा कर सकें।"

    तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री और उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हम संगठन के नेता के लिए कामना करते हैं। वह स्वस्थ रहें और कई वर्षों तक हमारा नेतृत्व करें। आइए इस शुभ दिन पर संकल्प लें कि लोगों के कल्याण को महत्व देने वाली द्रविड़ मॉडल सरकार 2026 में फिर से स्थापित होगी और पार्टी के नेता एमके स्टालिन ही मुख्यमंत्री बनेंगे।"

    वहीं एमके स्टालिन ने चेन्नई के मरीना बीच पर अन्ना स्मारक पर डीएमके के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री सीएन अन्नादुरई को पुष्पांजलि अर्पित की।

    तमिलनाडु के सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मुथामिझारिग्नार डॉ. कलैगनार एम करुणानिधि स्मारक में स्कूली बच्चों को चॉकलेट भी बांटी।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें